[ निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिला जज ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
हर्रैया, बस्ती। जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार अपर जिला जज प्रथम शिव चंद एवं अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्र ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाकशाला, लीगल एड क्लीनिक, महिला बैरक, जेल चिकित्सालय का मुआयना किया गया।
जेल में साफ-सफाई, गुणवत्ता पूर्ण भोजन की व्यवस्था पायी गई। बन्दियों से पुछताछ के दौरान उन्होने बताया कि ऐसे बन्दी जिनके पास अधिवक्ता नहीं है, उनको निःशुल्क विधिक सहायता के तहत अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि जिला कारागार में क्षमता से अधिक बन्दी निरूद्ध हैं।
कुछ महिला बन्दियों द्वारा मोतियाबिन्द की शिकायत की गई, जिस पर उन्होने जेल अधीक्षक को मुख्य चिकित्साधिकारी से संपर्क कर चिकित्सीय कैम्प आयोजिक करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों को खेलकूद, आहार की समुचित व्यवस्था करने हेतु भी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। जिला कारागार में नियमित रूप से योग अभ्यास कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल नितीश कुमार श्रीवास्तव ने बन्दियों की समस्याओं को सुनकर विधिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर भी उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X