हर्रैया,बस्ती । त्यौहारों के दौरान अराजकता किसी स्तर पर बर्दाश्त नही की जायेंगी। प्रशासन किसी भी घटना से सख्ती से निपटेंगा। इस दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही होंगी तथा किसी को भी कानून से खिलवाड़ नही करने दिया जायेंगा। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने अधिकारियों को दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि नयी परम्परा की शुरूआत न हों। उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें, लोगों से सम्वाद स्थापित करे तथा प्रशासन के प्रति उनमें विश्वास पैदा करें।
उन्होने कहा कि होली, शब-ए-बारात, नवरोज, नवरात्रि तथा रमजान का महीना इस माह में शुरू हो रहा है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि स्थानीय धर्म गुरूओं से नियमित संवाद बनाये रखें। उन्होने विशेष रूप से जुलूस के रूट का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम तथा सीओ को निर्देशित किया है। पीडब्ल्यूडी, विद्युत, आबकारी, नगर पंचायत, खाद्य सुरक्षा तथा अन्य विभागीय अधिकारी उनके साथ में रहेंगे। ढीले तारों को विद्युत विभाग तत्काल ठीक करेंगा, रास्तें में कही गड्ढा होगा तो पीडब्ल्यूडी या नगर पंचायत उसे ठीक करायेंगे। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था टीमवर्क का कार्य है। नगरीय क्षेत्र में नगरपंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत साफ-सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।
उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी सीएचसी/पीएचसी पर डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ड्यिटी पर मौजूद रहे। एंबुलेन्स तैयार रहे तथा स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में रहें। विशेष रूप से स्वास्थ्य, विद्युत, नगरपंचायत के अधिकारी-कर्मचारी का फोन नम्बर एसडीएम तथा सीओ के पास अवश्य रहें। विद्युत विभाग एक कंट्रोल रूप स्थापित करे। आईजी आर.के. भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर पुलिस, होमगार्ड, चौकीदार के साथ ही मुहल्ला कमेटी के सदस्य की ड्यिटी लगा दें। पुलिस विभाग इस बार खुले में होली नही खेलेंगा बल्कि पुलिस लाईन अथवा थाने के अन्दर खेलेंगें। होली के दिन सभी अधिकारी फील्ड में रहें। पिछले सभी त्यौहार का रजिस्टर देखकर घटना स्थल का मुआयना करें। धारा 107/16 के साथ-साथ 117 की कार्यवाही भी करें। अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराये तथा जुर्माना वसूल करें।
सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला शान्ति समिति की बैठक में सभी सदस्यों से सतर्क रहते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीआरओ नीता यादव, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, उप जिलाधिकारी शैलष दूबे, आनन्द श्रीनेत, अतुल आनन्द, सीओ शेषमणि उपाध्याय, विनय चौहान, प्रीती खरवार, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, अधिसाशी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र कुमार मिश्र, ज्ञान प्रकाश, मनोज सिंह, सिंचाई के राकेश कुमार गौतम, पीडी कमलेश सोनी, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, थानाध्यक्षगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।