बस्ती: धूमधाम से मनाया गया कंपोजिट विद्यालय का वार्षिकोत्सव

बस्ती। विकासखण्ड के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय उभाई के परिसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।इस मौके पर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया के अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाक्टर बृजेश कुमार शुक्ल द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर  किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर वर्मा की अगुवाई में  शिक्षक देवेंद्र शुक्ल, प्रमोद त्रिपाठी, साकेत, मेराज, उत्तम, प्रदीप, विमलेंद्र, सुमन, मधुलिका, सरिता द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।  विद्यालय की शालिनी, सोनी, नेहा, शिखा, जानकी, मीनाक्षी द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ बृजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि इस ग्रामीण अंचल के परिषदीय विद्यालय में इस तरह का शानदार आयोजन काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस तरह का शानदार सांस्कृतिक आयोजन शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है जो कि बेहतर पठन-पाठन के माहौल में बहुत ही सहायक है। कार्यक्रम को शिक्षक नेता उदय शंकर शुक्ल, रामसागर वर्मा, सन्तोष कुमार शुक्ल, गिरजेश बहादुर सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन धनीष त्रिपाठी और डॉ योगेश कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर राजकुमार तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल यादव, अखिलेश सिंह, शैलेश कुमार सिंह, गिरजेश सिंह, पवन मिश्र, अनिल त्रिपाठी, राजीव शरण, भगवत प्रसाद उपाध्याय,   सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें