बस्ती : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि

हर्रैया/बस्ती। प्राथमिक विद्यालय चमरहिया  में सत्रांत पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक  अभिनंदन वतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर  पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि अभिनंदन ने अपने संबोधन में कहा कि देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति हमारी शिक्षा में सम्मिलित होना चाहिए।अपना काम ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करना भी राष्ट्र भक्ति है। उन्होंने कहा कि अपने विद्यार्थियों में योग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा संतुलित व्यक्तित्व का विकास होता  है। उन्होंने कहाकी संस्कृत भाषा में संपूर्ण मानवता और विश्व को सत्य के मार्ग पर अग्रसर करते हुए सभी के कल्याण का मंत्र है। भारतीय शिक्षा में विनम्रता और आत्मानुशासन को महत्व दिया गया है।योग और ध्यान के द्वारा बच्चों के असीमित इंद्रियातीत क्षमता, शक्ति, ऊर्जा का स्रोत तृतीय नेत्र का विकास किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा महक, साक्षी, प्रिया, अमृता,लकी, शिवांगी,रिया ,शादिया, श्रेया आदि ने स्वागत गीत, अच्युतम केशवम, चुनरी जयपुर से मंगवाई सहित अ़न्य  लोकगीतों के माध्यम से मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके अलावा कक्षा पांच के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर अच्छे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप दूबे, सुरभि पटेल, कृष्णावती,कौशिल्या के अलावा  अभिभावक तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने सभी के प्रति आभार जताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट