बस्ती। विकास खंड क्षेत्र के पटेल नगर सलेमपुर गोपीनाथपुर स्थिति प्रभावती देवी इण्टर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मां वृजराम वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन के साथ किया। तत्पश्चात बच्चों के स्वागतगीत, कव्वाली, नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुति ने मौजूद लोगों के मन को मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व की सभी सरकारों ने साक्षरता दर को बढ़ाने के लिये काम किया। लेकिन आजादी के 78 वर्ष बाद भी साक्षरता दर 72 प्रतिशत ही है। जिसमे सबसे अधिक योगदान ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार से विद्यालय खोलने के बाद सम्भव हुआ है। सभी धर्म के मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च में धर्म विशेष के लोग पूजा अर्चना करने जाते है। विद्यालय एक ऐसा शिक्षा का मंदिर हैं जिसमे सभी धर्म व जाति के गरीब अमीर सभी जाते है। इस लिये विद्यालय खोलना सबसे पुनीत कार्य। कार्यक्रम में अशोक सिंह,परमहंस चौधरी,देवी प्रसाद पटेल महंथराम वर्मा, राम दयाल वर्मा, नरेंद्र पाण्डेय, सन्तोष कुमार शुक्ला, नन्दलाल, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, हरीराम शुक्ला,आलोक पटेल सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।