छावनी, बस्ती। सरकार की बेटियों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत विकासखंड विक्रमजोत का प्रभार प्रतीकात्मक रूप से एक दिन के लिए छावनी के उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आयुषी को दिया गया। खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत द्वारा जिलाधिकारी बस्ती की प्रेरणा से सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी से विभिन्न बच्चियों में प्रतियोगिता करा कर एक बालिका का नाम प्रस्तावित करने को कहा गया।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 15 20 बच्चियों के मध्य 12 प्रश्न देकर प्रतियोगिता कराई जिसमें आयुषी को 12 में से 10 अंक मिले उनका प्रेजेंटेशन भी सबसे अच्छा था । आयुषी को विकासखंड पर विकासखंड कार्यालय में सभी कार्यों की पटलवार कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया।
शिकायतों का रजिस्टर दिखाया गया। आयुषी का आत्मविश्वास और समझने की क्षमता बहुत ही सराहनी थी । उनके द्वारा बताया गया की बड़ी होकर वह आई ए एस की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती है और पूरे जिले को संभालना चाहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने दोष शिकायतकर्ताओं की समस्याएं भी जनता दर्शन के अंतर्गत सुनी और उसके निस्तारण हेतु संबंधित सचिव को निर्देशित भी किया।