बस्ती।बसंत पंचमी का त्योहार पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान जहां क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विधि-विधान से विद्या की आराधना देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। वहीं शिव प्रभा कंचन एकेडमी बबुरहवा की छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की ऐसी समा बांधा की मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।इस मौके पर इंजीनियर बीरेंद्र कुमार मिश्र बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। पर्यावरण एवं जल संचयन व्याख्यान माला का आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ।इस मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है उन्हें तराशने की । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक मंच ही बाल कलाकारों के प्रतिभा प्रदर्शन का माध्यम होता है। और यहीं से उन्हें आगे बढ़ने का मुकाम मिलता है।उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यही कलाकार आगे चलकर विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना,बसंत गीत , राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर राम हरीश ओझा, शिवपूजन शुक्ला,त्रिशांत शुक्ल , शैलेन्द्र कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में सिद्दार्थ शिक्षण संस्थान में प्रधानाचार्य मनबोध गौतम सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया,इसके अलावा आर के बीच एस इंटर कालेज थाना खाश,गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हर्रैया,आर जे आर एस पटेल इंटर कालेज कोहले, किसान माडर्न स्कूल रेउवा बाबू,शाक्षी एकेडमी,डी आर सी राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय भीटी मिश्र,ज्ञान ज्योति सरस्वती शिशु मंदिर धीरनपुर सहित अन्य विद्यालयों में सरस्वती पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।