
छावनी /बस्ती। छावनी बाजार के निकट रामरेखा पुल के पास बाइक को ट्रेलर द्वारा ठोकर मार देने के कारण उस बाइक सवार महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल दोनो मां बेटे बताए जा रहे है। सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के दरियौना निवासी बाइस वर्षीय शमशाद अपनी मां 45 बर्षीया अजरुननिशा को मोटर साइकिल पर बैठाकर सुबह घर से अमारी बाजार स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। अभी वह छावनी थाना क्षेत्र के रामरेखा पुल के पास पहुंचे थे कि पश्चिम से पूरब की तरफ जा रहे ट्रेलर ने उनकी मोटर साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया ।जिससे पीछे बैठी अजरुननिशा की मौके पर मौत हो गई और शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने टेलर तथा लाश को अपने कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं गंभीर रूप से घायल शमशाद को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।