बस्ती: हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दोनों महापुरुषों की जयंती 

हर्रैया,बस्ती । राष्ट्रपिता महॉत्मा गॉधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे तहसील क्षेत्र में समारोहपूर्वक मनाई गई। सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया तथा लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। दोनों महापुरुषों के चित्र पर  फूल माला चढ़ाने के बाद छात्र छात्राओं से दोनों महापुरुषों के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई।

इसी क्रम में कैलवरी आइडियल स्कूल महूघाट में विद्यालय की प्रबंध निदेशक सुजाता मसीह ने दोनों महापुरुषों  को माल्यार्पण करने के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि  दोनों महापुरूषो में आत्मिक बल था। दोनो महापुरूषों की भॉति सादा जीवन एवं उच्च विचार सभी को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि  हम सभी को दोनों महापुरूषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।इसी क्रम में किसान माडर्न पब्लिक स्कूल रेऊवा बाबू में प्रबंधक राममूर्ति वर्मा प्रधानाचार्य घनश्याम यादव ने संयुक्त रूप से दोनों महापुरुषों को माल्यार्पण करने के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में धीर व सत्याग्रही वह है, जो विकारयुक्त वातावरण में उत्पन्न हो, परन्तु विकारों से बिना प्रभावित हुए ही अपने लक्ष्य पर अडिग रहें और राष्ट्रहित में कार्य करें।

उन्होंने छात्र छात्राओं से दोनों महापुरुषों को अपने जीवन में उनके आदर्शों सादा जीवन उच्च विचार को अपनाने की अपील किया। विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आर जे आर यह पटेल इंटर कालेज कोहले में भी दोनों महापुरुषों का जन्म दिन बड़े धूमधाम से मनाया गया ,प्रबंधक राम जियावन पटेल तथा प्रधानाचार्य गोरखनाथ वर्मा ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति जन्म से नहीं अपने कर्म से महान बनता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना