बभनान/बस्ती। टप्पेबाजों द्वारा ग्राहक बनकर व्यवसायी से 50 हजार रुपये उड़ाए जाने का मामला आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टप्पे बाज का पीछा तो की मगर समाचार लिखे जाने तक उसे पकड़ नहीं पाई हैlपीड़ित व्यवसाई ने घटना की तहरीर गौर पुलिस को दे दी है।
गौर थाना क्षेत्र के बभनान कस्बा निवासी गोविन्द लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी किराना व गल्ले दुकान बभनान कस्बे में गौर बभनान मार्ग पर सम्मयमाई गेट के समीप स्थित है lमंगलवार को कस्बे का ही एक परिचित व्यक्ति उसके पास एक अजनबी ग्राहक को लेकर पहुंचा और 28 कुंटल 56 किलो गेहूं बेचने की बात कही ग्राहक द्वारा बताए गए स्थान पर ब्यवसाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप जब गेहूं खरीदने पहुंचा तो गल्ला बेचने वाला व्यक्ति यह कहते हुए 50 हजार रुपये मांग लिया कि यह पैसा उसे डॉक्टर को देना है।
वह पैसा ग्राहक को दिया तो वह अस्पताल के अंदर चला गया l और थोड़ी देर बाद मजदूर लाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठ बाहर निकल गया बिना गेहू दिए ग्राहक को जाते देख l वह उसे रुकने के लिए कहा जब वह नहीं रुका तो व्यवसाई शोर मचाने लगा शोर गुल सुन स्थानीय लोगों सहित पुलिस ने टप्पे बाज का पीछा किया पर वह भागने में कामयाब रहा l इस संबंध में थानाध्यक्ष गौर ब्रजेंद्र पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में हैl छानबीन की जा रही है मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी l