बस्ती : कार और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत दो घायल                 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। शादी की खुशी उस समय गम में बदल गई जब मोटर साइकिल पर बैठाकर बच्चों को घर छोड़ने जाते समय तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटर साइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया।जिसके चलते पुत्र की मौत हो गई तथा बेटी और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।मासूम की मौत की खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया।घर में शादी का खुशनुमा माहौल चीख पुकार में बदल गई।

पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी  हामिद रजा की परसा तिराहे पर हार्डवेयर की एक दूकान है परिवार सहित वहीं पर रहते हैं। सोमवार को दोपहर में अपने  आठ वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुस्तफा  और पुत्री मुशरा 12 वर्षीया को मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव छोड़ने जा रहे थे 14 नवंबर को घर में शादी का रस्म है।

अभी वे  बभनान-हरैया मार्ग पर पकड़ी जप्ती मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि हरैया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते मोटरसाइकिल पर बैठे मोहम्मद मुस्तफा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन मुशरा और पिता हामिद रजा गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल  हामिद रजा तथा उनकी बेटी  को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मौजूद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर  दिया।

वहीं कार में सवार तीन लोग चोटिल हो गए इन सभी को भी बस्ती रेफर किया गया कार में सवार लोग हरैया बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल बच्चे की मौत से घर चल रही शादी की खुशी गम में बदल गई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक