बस्ती : स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों का सीडीओ ने किया समीक्षा, दिए निर्देश  

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। त्यौहार के दौरान अपने गॉव वापस आने वाले लोगों को जागरूक करने तथा एच.आई.वी. एवं एड्स के रोकथाम के लिए 7 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों की समीक्षा किया।

उन्होने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य शिविर में सभी डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे। आवश्यक दवा की उपलब्धता रखी जायेंगी तथा मोबाइल वैन भी उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक शिविर में सीएमओ स्वयं अथवा डिप्टी सीएमओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।  

सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे ने बताया कि 24 नवम्बर को बनकटी, 27 नवम्बर को रूधौली, 30 नवम्बर को गौर, 4 दिसम्बर को सॉऊघाट, 7 दिसम्बर को परसरामपुर, 13 दिसम्बर को हर्रैया तथा 16 दिसम्बर को बहादुरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेंगा। स्वास्थ्य शिविर मे सामान्य जॉच एवं दवा वितरण, एच.आई.वी., एड्स एवं यौन संचरित रोग का परामर्श, परीक्षण एवं उपचार, गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जॉच किया जायेंगा। स्वास्थ्य शिवर के आयोजन के संबंध में निर्धारित तिथि से पूर्व लोककला दल द्वारा स्थानीय क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेंगा। 

बैठक में जिला अस्पताल के एसआईसी डा. सी.एस. कौशल, डा. राम अनुग्रह, जिला स्वास्थ्य मिशन राजाशेर सिंह, टीबी अस्पताल के अखिलेश चतुर्बेदी, क्षेत्रीय काउंसलर तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें। स्वयं सेवी संस्था उम्मीद के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने संस्था एवं स्वास्थ्य शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दिया है। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें