बस्ती: शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं: क्षेत्राधिकारी 

हर्रैया, बस्ती। त्योहार हमें शांति और सौहार्द का संदेश देते हैं।इस लिए हमें त्योहार को खुशनुमा माहौल में मनाना चाहिए। कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ जाय।

उक्त उद्गार क्षेत्राधिकारी हर्रैया ने आगामी बकरीद के त्योहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक हर्रैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में आए हुए संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नमाज़ अब ईदगाहों या मस्जिद में पढ़ीं जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुर्बानी घरों के अंदर करें और कुर्बानी के बाद जो भी अवशिष्ट शेष बचे उसे इधर उधर न फेंकें बल्कि उसे मिट्टी के अंदर उसे दबा दिया जाय ।इस मौके पर चेयर मैन हरैया  कौशलेंद्र प्रताप सिंह के अलावा  एसएसआई कमलेश यादव,उपनिरीक्षक वीरेंद्र प्रताप शाही, उप निरीक्षक राजेश कुमार  सहित थाने के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण , क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सभासद , अलग अलग समुदाय के संभ्रांत नागरिक , एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें