बस्ती।कैलवरी आइडियल स्कूल महूघाट हरैया के प्रांगण में क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।मौके पर बाल कलाकारों द्वारा प्रभु ईसा मसीह के अलावा उनके माता-पिता तथा सेंटा क्लॉज के किरदारों का बाखूबी निर्वहन किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षक तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
सुबह से ही किस्मत त्योहार को लेकर के छात्र-छात्राओं में बड़ा ही उत्साह दिखाई दिया। विभिन्न परिधानों में सज-धज कर छात्र छात्राएं विद्यालय पहुंचे।इससे पहले क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं ने प्रभु ईसा मसीह ,मरियम , उनके पिता तथा राजा के किरदार का बखूबी निर्वहन कर एकांकी के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव मनाया।प्रभु ईसा मसीह के जन्म होते ही लोगों के तालिया की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत किया ।विद्यालय की प्रधानाचार्या सुजाता मसीह ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन दर्शन और उनके प्रेम करुणा और मैत्री के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा की दुनिया में जितने भी महापुरुष आए हैं।
उन्होंने सबको प्रेम और मैत्री का संदेश दिया है ।इस तरह से प्रभु ईसा मसीह ने भी दुनिया को शांति और मैत्री का संदेश दिया है। तत्पश्चात सेंटा क्लाज के रूप में बने छात्र ने छात्र-छात्राओं को उपहार भेंट किया ।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी लोगों के प्रति आभार जताया ।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजाराम ,देवराज सिंह तोमर, आशीष मिश्रा, सुमन त्रिपाठी, सिमरन सिंह , अवधेश,प्रतिभा सुनील कुमार सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।