बस्ती : मृतक लेखपाल के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस, दिया आर्थिक सहायता

परिजनो को ढांढस बंधाते तहसीलदार और लेखपाल

हर्रैया-बस्ती। तहसीलदार हर्रैया के नेतृत्व में लेखपालों का प्रतिनिधि मंडल मार्ग दुर्घटना में मृत हुए लेखपाल के परिजनों से मिला अधिकारी और तहसील कर्मियो द्वारा इकट्ठा किया गया एक लाख सतहत्तर हजार रुपए की राशि  समर्पित करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया तथा परिजनों को आश्वस्त किया कि इस दुख की घड़ी में पूरा तहसील प्रशासन उनके साथ खड़ा हुआ है।

   मैनपुर जनपद निवासी राजपाल सिंह जो कि तहसील हर्रैया में बतौर लेखपाल तैनात थे।विगत 16मई को अपने निजी कार से  अपने घर से  तहसील हर्रैया आ रहे थे। अभी वे अयोध्या जनपद के थाना पटरंगा में पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन के ठोकर के चलते उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी और गंभीर चोट के चलते राजपाल सिंह की मौत हो गई थी।

साथी की मौत से आहत तहसील के सभी अधिकारी और  लेखपाल साथियों ने अपने स्तर से प्रयास कर एक लाख सतहत्तर हजार रुपए इकट्ठा किया और तहसीलदार के साथ मृत लेखपाल के  पैतृक गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और उन्हें इकट्ठा किया गया धनराशि सौंपा, तहसीलदार और लेखपालों ने परिजनों से साथी लेखपाल की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा तहसील प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

इस मौके पर  तहसीलदार हर्रैया  सत्येंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष कृष्ण मोहन पटेल,  पूर्व तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव व लेखपाल  कुलदीप कुमार,शिव सिंह व सूर्य प्रकाश मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक