बस्ती। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु कलकत्ता से अयोध्या जलायान से सरयू नदी जल मार्ग से जा रहे थे उनको बीस जनवरी को अयोध्या पहुंच जाना चाहिए था लेकिन क्रूज बलिया में सरयू नदी के उथले जल में फंसे गया कड़ी मेहनत के बाद आगे बढ़ा लेकिन जिले के कटरिया चांदपुर तटबंध के किनारे कटरिया गांव के पास सरयू नदी के उथल में फस गया है। जिसको निकालने के लिए लोग लगे हुए हैं। लेकिन मंगलवार की शाम तक कामयाबी नही मिल सकी है।
जानकारी के अनुसार कोलकाता के सागर आइलैंड से सात जनवरी को निकला कैटमारान इलैक्ट्रिक जलयान कई बाधाओं को पार करता हुआ सोमवार को कटरिया चांदपुर तटबंध के पास से जा रहा था लेकिन शाम को जलयान कटरिया चांदपुर तटबंध के कटरिया गांव के पास बने ठोकर के सामने फंस गया। मंगलवार की सुबह से ही फंसे जलयान को निकालने के लिए जलयान के कर्मचारी लगे हुए हैं लेकिन शाम तक कामयाबी नहीं मिल सकी। वही सरयू नदी में फंसे जल यान को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।