बस्ती : ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर से साइकिल सवार की मौत

बस्ती। थाना क्षेत्र के परसा लकदमन्डी मार्ग पर सेहरिया गोपीनाथपुर के पास शुक्रवार को दोपहर में एक साइकिल सवार, परशुरामपुर से अपने गांव जाते समय विपरीत दिशा से आई हुई ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से जिसे तत्काल प्राथमिक चिकित्सालय भेजा गया।  उपचार के दौरान ही दुर्घटना में आई हुई चोटों के कारण मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान राकेश पांडे  पुत्र सरजू प्रसाद पांडे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बावरिया थाना परसरामपुर के रूप में हुई।  रमेश पांडेय पुत्र स्व.सरजू पांडेय मृतक के भाई  के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही संपादित की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक