हर्रैया, बस्ती,। कांवड़ मेला को देखते हुए पद यात्रा में शामिल शिवभक्तों को कोई कष्ट न हो इसी तैयारी को लेकर हाईवे पर पैकिंच करने जा रहे मजदूरों से भरी एनएचएआई की पिकअप को एक बेकाबू डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर व पांच मामूली रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची चौकड़ी टोल की पेट्रोलिंग टीम व हर्रैया पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया, जहां दो की हालत नाजुक देख मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।
अयोध्या से जल भर कर बस्ती में बाबा भद्रेश्वर नाथ को जलाभिषेक के लिए जाने वाले कावड़ यात्रा को लेकर हाईवे पर बने गड्ढे को भरने के लिए चौकड़ी टोल की टीम ने मजदूरों को पिकअप पर बैठकर पैचिंग करने जा रही थी। अभी वह हर्रैया स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंची थी
कि बस्ती से अयोध्या की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बेकाबू डीसीएम ने पिकअप में जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे पिकअप में सवार एक मजदूर बीके सिंह आयु 40 वर्ष निवासी मधेपुरा बिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जबकि बिहार राज्य के मधेपुरा गांव निवासी 18 वर्ष अमित कुमार व कन्हैया कुमार पुत्र जोगी महतो आयु 40 वर्ष, रामदेव पुत्र दशरथ उम्र 35 वर्ष ,पप्पू कुमार पुत्र रंजीत मंडल 18 वर्ष सुनील कुमार उम्र 27 वर्ष,अजय प्रकाश पुत्र राम प्रकाश उम्र 21 वर्ष निवासी फतेहपुर महुआ जिला फतेहपुर ,अजीत कुमार पुत्र बटर मंडल निवासी आलमनगर जिला मधेपुरा बिहार उम्र 25 वर्ष घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची चौकड़ी टोल एंबुलेंस व सरकारी अस्पताल एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया जहां चिकित्सक अमित कुमार व कन्हैया कुमार हालत नाज़ुक देख प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया। वहीं अन्य ने लोगों का अस्पताल पर इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है। चौकड़ी टोल क्रेन ने पिकअप को हाईवे से हटाकर किनारे किया। पिकअप कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के कारण बस्ती से अयोध्या लेन पर करीब आधा घंटा आवागमन बंद रहा। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।