बस्ती : पुल के रेलिंग से लटका मिला युवक का शव

हर्रैया,बस्ती। इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब लोहे की रेलिंग के सहारे एक 32 वर्षीय युवक का शव गम्छे के सहारे  लटकता दिखाई दिया। थोड़ी देर में घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई। वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।घटना हर्रैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत हर्रैया विशेश्वर गंज मार्ग स्थित नंदाऐं गांव के पुल की है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिवंगत की पहचान हर्रैया थाना क्षेत्र के नदाएं गांव निवासी गुल्लू पुत्र रामप्रसाद आयु 32 वर्ष के रूप में हुई है। दिवंगत की मौत को लेकर पत्नी ममता का रो-रो बुरा हाल हो गया है। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। जिसमें  रविन्द्र 10 वर्ष, संध्या सात वर्ष तथा अभि पांच वर्ष का है। वह घर पर रहकर सेटरिग का कार्य करता था।

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शराब का बहुत आदी था। जिससे वह आए दिन पत्नी से बात विवाद करता रहता था। इस संबंध में हर्रैया प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले