बस्ती: संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

छावनी, बस्ती। मुकामी  थानाक्षेत्र अंतर्गत कौआडाड़ गांव के सीवान में बनी पानी की टंकी के  निकट मोटरसाइकिल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में दबा युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृत युवक की पहचान हर्रैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलाड़े शुक्ल गांव निवासी हरीश शुक्ला पुत्र हरिवंश शुक्ल के रूप में हुई।  सूचना पाकर  घटना स्थल पर पहुंचे परिवार के लोगों ने युवक के हत्या की आशंका जता रहे है।

हर्रैया थानाक्षेत्र के बेलाडे शुक्ल गांव निवासी हरीश शुक्ला (24) वर्ष पुत्र हरिवंश शुक्ला नीर निर्मल योजना के तहत गांव में बिछाए जा रहे वाटर पाइप डालवाने का काम करते थे। परिजनों के मुताबिक इसी काम से रविवार को साढ़े दस बजे के करीब बाइक से हरीश अपने घर से निकले थे। पिता हरिवंश शुक्ला ने बताया कि हरीश रोज शाम को घर आ जाते थे। लेकिन रविवार को देर शाम तक घर नहीं आए तो नौ बजे के करीब उनके पास फोन करने पर बताया कि अभी कुछ देर में घर पहुंच रहा हूं। लेकिन देर रात नहीं पहुंचे। फोन पर संपर्क करने पर उनकी मोबाइल भी स्वीच बंद बताते लगी।

सुबह कौआडाड़ गांव में हरीश की लाश उसके बाइक के नीचे दबी मिली। परिजनों ने हरीश के  हत्या की आंशका जताई  है। मृतक के शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान थे। पुलिस हर पहलू पर गहनता से छानबीन में जुटी है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एएसपी ओपी सिंह क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने घटना पर पहुंच कर हर पहलुओं पर जानकारी लिया।

और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मृतक की माता जो कैंसर से पीड़ित होकर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है उनको हर हफ्ते मेडिकल कालेज लखनऊ में कीमो चढ़ाया जाता है तथा घर में एक बहन है जो तलाकशुदा है । मृतक के घर की स्थिति बहुत ही दयनीय है। कुमाऊं बेटे की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में  है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें