बस्ती : विषय विसंगति को दूर करने की उठी मांग

हर्रैया, बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संयोजक (आईटी सेल) संजय द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेवसाइड पर त्रुटियों को ठीक कराने के बावजूद छात्रों के प्रवेश पत्र पर गलत विषय छप गया है।बोर्ड व डीआईओएस कार्यालय इस विसंगति को ठीक नही कर रहा और, जिससे प्रदेश के सेकड़ों छात्र व अभिभावक परेशान है। द्विवेदी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर समस्याओं के निदान का आग्रह किया है।

डीआईओएस की लापरवाही ने कारण सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में

द्विवेदी ने शिक्षा निदेशक को प्रेषित पत्र में कहा है कि बोर्ड की ओर से भेजे गये प्रवेश पत्र में विषय गलत अंकित हो गये हैं। इस संबंध में केंद्र व्यपस्थापकों को स्पष्ट आदेश हो की बच्चों को उनके द्वारा पढ़े गये विषय में ही उन्हें परीक्षा दिलाई जाय । कुछ छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है और जिनके प्रवेश पत्र पर फोटो है वो बदले हुए कि। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापको को स्पष्ट आदेश हो कि छात्र छात्राओं के मूल विद्यालयों से उनके प्रधानाचार्य से फोटो प्रमाणित कराकर उनके आधार कार्ड के साथ जमा कराकर परीक्षा ली जाये।

उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों के प्रवेश पत्र पर गलत सेक्स कोड लिखने के कारण से उनके केंद्र परिवर्तन हो रहें है, इस संबंध में छात्र / छात्राओं को निर्धारित केंद्र में ही परीक्षा दिलाई जाये। पत्र की प्रतिलिपि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश जिला विद्यालय निरीक्षक, उत्तर प्रदेश को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गयी है। इस संदर्भ में क्षेत्रीय सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद विनोद कृष्ण ने दूरभाष पर बताया कि जिनका विषय प्रवेश पत्र पर परिवर्तित हो गया है, वे अपना प्रवेश पत्र, रजिस्ट्रेशन कार्ड व कवरिंग लेटर के साथ हमें उपलब्ध करा दें, हम उस विसंगति को दूर कर देंगे। जेंडर चेंज करने के सवाल पर उन्होंने कहाँ है कि इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को परीक्षण कर स्वयं के स्तर से ठीक करने का निर्देश दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें