परसरामपुर,बस्ती।ब्लॉक सभागार में गुरुवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ।
दिव्यांग शिविर में विकास क्षेत्र के चौवालीस दिव्यांगों ने सहायक उपकरण व एक सौ बयालीस दिव्यांगों ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। दिव्यांगों के शारीरिक परीक्षण के लिये आर्थो सर्जन डॉक्टर आलोक पांडेय, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप कुमार मौर्या, नेत्र सर्जन डॉक्टर मयंक पाण्डेय व नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस एस कनौजिया सहित दिव्यांग विभाग से गोविन्द कुमार, राधेश्याम चौधरी, सुनील यादव, विजय श्रीवास्तव, संगीता व जयप्रकाश मौजद रहे।
शिविर में आये सभी दिव्यांगों को हर प्रकार की सहायता सौम्य व सरल भाव से सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण संदीप कुमार सिंह ने किया।