
बस्ती । हर्रैया में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील हर्रैया में औचक पहुॅचकर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह एवं आईजी आर.के. भारद्वाज ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनका त्वरित निस्तारण करने का अधिकारियों को निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारीगण मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें, शिकायतकर्ता से अवश्य भेंट करें तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। आईजी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिस संबंधित प्रकरण को थाने स्तर पर निस्तारित किया जाय, जिससे शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक ना दौड़ना पड़े। उन्होने कहा कि अगर कोई फरियादी समस्या लेकर आये, तो उनकी बात को पूरी गम्भीरता से सुना जाय।
समाधान दिवस पर जनसमस्याओं को सुनते अधिकारी
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया है कि धारा-24 व 44 के मामलो को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय तथा अभियान चलाकर इस कार्य को करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 73 मामले आये, जिसमें से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व के 26, पुलिस के 23, विकास के 14, विद्युत के 08, तथा वन के 02 मामले आये। अवशेष शिकायतों का संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम गुलाब चन्द्र एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने भी लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनेरगा संजय शर्मा, बी.एस.ए. डा. इन्द्रजीत प्रजापति, डीआईओएस डी.एस. यादव तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।