बस्ती : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने लोगों की सुनी फरियाद

बस्ती । शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में माह अगस्त के प्रथम शनिवार को तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व, विद्युत, समाज कल्याण, नलकूप विभाग एवं खण्ड विकास अधिकारी से संबंधित प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों की सुनवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया।

उन्होने गम्भीर शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व, पुलिस एवं विकास विभाग की टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया तथा शाम तक रिपोर्ट तलब किया है। उन्होने चकमार्ग को नापने के लिए कानून गो एवं बीडीओ को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रार्थना पत्र न्यायालय में विचाराधीन है, उनकी सूची अलग से बनायी जाय।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 मामले आये, जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व के 22, पुलिस के 06, विकास के 08, विद्युत के 06, चकबन्दी के 4, नगर पंचायत के 4 तथा अन्य के 07 मामले आये। अवशेष शिकायतों का संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम आशुतोष तिवारी ने भी लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर सीएमओ डा. आर.पी.मिश्रा, पीडी राजेश कुमार झा, डीडीओ निर्मल कुमार द्विवेदी, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें