बस्ती । हर्रैया जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने संयुक्त रूप से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान की भव्य एवं विशाल बाइक रैली को प्रातः 7ः30 बजे राजकीय इण्टर कालेज परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चो को माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया। रैली राजकीय इण्टर कालेज के परिसर से शुरु होकर सिविल कचेहरी चौराहे तक पैदल मार्च किया गया, इसके बाद बडेबन चौराहे से यह रैली खण्ड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में अपने-अपने ब्लाक के लिए रवाना हो गयी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुचाना, जिसके अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ एवं सुन्दर विद्यालय भवन, निःशुल्क पुस्तक, बैग आदि शामिल है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी ज्ञानचन्द्र त्रिपाठी, डायट प्राचार्य, प्रधानाचार्य जी.आई.सी शिवबहादुर सिंह, जी.जी.आई.सी. नीलम सिंह, बेगम खैर मुस्लिमा खातून, समस्त जिला समन्वयक, स्काउट एवं गाइड, एस.आर.जी., ए.आर.पी., एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।