विक्रमजोत , बस्ती। घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने कई गांवों के लिए मुसीबत का शबब बन चुकी है आलम यह है कि कल्याणपुर, भरथापुर, सहजौरा पाठक गाँव में लोगों के घरों में जहां बाढ़ का पानी भर गया है वहीं गाँव में आने जाने वाले रास्ते पर दो फिट से ज्यादा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।सबसे ज्यादा परेशानी लोगों के घरों में बने शौचालय में भी पानी भर गया है जिससे लोगों को शौच के लिए गाँव के बाहर सीवान में जाना पड़ रहा है।
लगातार बढ़ रहे नदी के जल स्तर के चलते नदी के किनारे बसे लोग भयभीत हैं। क्षेत्र के खेमराजपुर, कन्हईपुर, चंद्र पलिया,, शम्भूपुर, बेतावा, त्रिलोकपुर, अइलिया जुग्गाराय, बडागांव, चकिया, पकड़ी संग्राम, लकड़ी दूवे, नरसिंहपुर,अर्जनपुर,संदलपुर, बघुवापार, कल्याणपुर, भरथापुर, सहजौरा पाठक सहित दर्जनों गाँव में नदी के बाढ़ का पानी भर गया वहीं कल्याणपुर भरथापुर, सहजौरा पाठक के समूचे गाँव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
और तीनों गाँव में आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर पानी बह रहा है जिससे लोगों को घर से बाहर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।कल्याणपुर ,भरथापुर, सहजौरा पाठक गांव के ग्रामीणों का कहना है कि अगर नदी का जल स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो गाँव से घर छोड़कर बाहर जाना पडे़गा। अभी शासन/ प्रशासन के तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही है और बाढ़ से प्रभावित गावों की फसले बाढ़ के पानी से डूब जा रही है सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को जानवरों के लिए चारे की समस्या पैदा हो गयी है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बाढ़ का कहर झेलना पड़ता है इस मंहगाई में घर की पूंजी फसल की लगाने में चली जाती है वह भी नदी के बाढ़ की भेंट चढ़ जाता है ।लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाते हैं तथा मवेशियों के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो जाता है। लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में एस डी एम हरैया विनोद कुमार पान्डेय के मोबाइल नंबर 9454415904 पर फोन करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।