बस्ती : ट्रांसफार्मर की मरम्मत होने से ठप रही पूरे दिन विद्युत आपूर्ति

बस्ती। विद्युत सब स्टेशन हर्रैया पर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए दस एमबीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी के कारण  शुक्रवार की सुबह से विद्युत विभाग ने मरम्मत कार्य शुरु किया। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दिन विद्युतआपूर्ति ठप रही। जिसके चलते  लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।  ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव  आने के कारण उसका  मरम्मत कराया जा रहा है। जिसके चलते सुबह नौ बजे से विद्युत आपूर्ति ठप कर दिया गया है। 

जिम्मेदार बस्ती से आयल फिल्टर मशीन मंगाकर टांसफार्मर का आयल निकालकर अंदर की तकनीकी खामी को दूर में लगे रहे। जिससे बेलभरिया, अमारी, केशवपुर तथा महराजगंज फिडर के हजारों गांवों की आपूर्ति ठप रही। अधीशासी अभियंता अंकुर अवस्थी ने बताया कि ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्य चलने के कारण दिनभर आपूर्ति ठप की गई थी। मरम्मत कार्य पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा। गर्मी के मौसम से पहले मरम्मत करा दिया जा रहा है कि भीषण गर्मी में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें