बस्ती : आगामी 13 जनवरी को हरैया में लगेगा रोजगार मेला

हर्रैया,बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एम/एस टेक्नोहोरीजोन कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र तहसील हर्रैया (बड़ौदा बैंक हर्रैया, के पास) में दिनांक 13 जनवरी को 10.00 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है। उन्होने बताया कि मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कम्पनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने (कैम्पस भर्ती) हेतु यह सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।

उन्होने बताया कि मेले में कम्पनियों के मैनेजर एच०आर० उपस्थित रहकर साक्षात्कार/शारीरिक परीक्षण के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, पास से लेकर स्नातक तक है। उन्होने बताया कि आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति 02 फोटो एवं बायोडाटा के साथ उक्त तिथि एवं समय पर निःशुल्क सम्मिलित हो सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्राप्त कर सकते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक