बस्ती: विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदाताओ को सम्मान देकर किया उत्साहित

हर्रैया,बस्ती। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सेवा ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं ब्लड डोनर – समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस दुबे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर  किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।

ताकि रक्तदान को बढ़ावा दिया जा सके।रक्तदान से दूसरे को जीवन दान दिया जा सकता है इसलिये इस महादान में सभी को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये।

उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर मे खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पर जाती है ऐसे ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिये लोगों को रक्तदान के लिये आगे आना चाहिये।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ एस बी सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करें और रक्तदान के लिये दूसरों को जागरूक करें।

 रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल से चार्टर सचिव एल के पाण्डेय ने  कहा कि हमारी संस्था सेवा ब्लड  बैंक के साथ गाँवो में लोगो को निरंतर जागरूक कर रही है और रक्तदान से होने वाले लाभ को विस्तार दे रही है।कार्यक्रम में रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल , साथी हाथ बढ़ाना ट्रस्ट, बस्ती घर फाउंडेशन, उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट, विशाल नर्सिंग होम सहित अनेको संस्था से लोगो ने रक्त दान किया।

कार्यक्रम में सेवा ब्लड बैंक से रक्तकोष अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव एवं रक्त कोष के सचिव नीरज अग्रवाल, रो कवीश अवरोल, रो अच्यूत अग्रवाल, रो श्याम धर सोनी, तारक जायसवाल,  नंदकिशोर गुप्ता, कृष्णनंदन उपाध्याय, राना नागेश प्रताप सिंह,शिखर सावलानी, गौरव सिंह, आदर्श सिंह, श्याम नारायण यादव, दिव्यांशु दूबे, अभिषेक शुक्ला, राजेश सिंह, ओपी पटेल, पंकज कुमार सहित छत्तीस लोगों ने रक्तदान किया,।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें