बस्ती : प्याज लेकर जा रहे ट्रक से 90 लाख रुपए की नकली दवा बरामद

बस्ती। हर्रैया पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेश कुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब वाहन निरीक्षण के दौरान प्याज लदे ट्रक पर 346 गत्ते व 02 बोरी मे लादकर ले जाती जा रही 49747 शीशी अवैध कफ सिरप बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक बरामद कफ सीरप की कीमत 90 लाख रूपये आंकी जा रही है। वहीं ड्रग विभाग के अनुसार बरामद कफ सीरप नशे के रूप में प्रयोग किया जाता है। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह मय हमराह गजानन ढाबा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय यूपी90 टी1890 गजानन ढाबा पर आकर रूकी उक्त ट्रक का ड्राइवर व उसमे बैठे दो लोग ट्रक को रोड के किनारे खड़ा कर पुलिस को देखते ही घबरा भागने लगे ।

बरामद दवा और प्याज के साथ पुलिस टीम

शक होने पर पुलिस ने पकड़ने का भी प्रयास किया , किन्तु भौगोलिक स्थित व अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहे। पुलिस ने जब ट्रक की जांच पड़ताल शुरू किया तो प्याज के बोरो के नीचे कुछ संदिग्ध गते दिखाई दिये ।गत्ता को खोलकर देखा तो कुछ दवा की शीशी दिखाई दिया। पुलिस ने ड्रग्स इस्पेक्टर बस्ती को जरिये दूरभाष अवगत कराते हुए ट्रक को लाकर थाने पर खड़ा करवा दिया। मौके पर इस्पेक्टर अरविन्द कुमार अपने टीम के सदस्य अवनीश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ट सहायक, साहिद सईद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं नवीन कुमार ड्रग्स इस्पेक्टर जनपद सिद्धार्थनगर पहुंचे। ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में ट्रक पर लोड प्याज का बोरा को उतरवाकर देखा तो अन्दर कई गत्ते एवं बोरी मे रखी 49747 शीशी दवा बरामद हुआ। ड्रग्स इस्पेक्टर की टीम द्वारा बताया गया की यह कफ सिरप कोडिन युक्त पदार्थ से मिलकर बनता है और नशे मे रूप मे प्रयोग किया जाता है ।

इसकी बड़ी मात्रा में चोरी छिपे परिवहन अवैध तरिके से नशे के कारोबार हेतु किया जा रहा है, जो एनडीपीएन एक्ट का अपराध है । बरामद अवैध कफ सिरप के आधार पर हरैया पुलिस ने एनडीपीएस व धारा 18/27 औषधिय एवं सौदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत वाहन स्वामी लालमन प्रताप सिंह पुत्र राजासिंह निवासी अमन शहीद जिला हमीरपुर व दो अन्य के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए ट्रक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के अलावा महिला निरीक्षक अनीता यादव ,व0उ0नि0 सुरपति त्रिपाठी ,उ0नि0 मनोज कुमार दूबे ,हे0का0 रामेश्वर पाण्डेय , का0 विश्वजीत विश्वकर्मा मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक बरामद दवा की कीमत नब्बे लाख रुपए आंकी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट