
विक्रमजोत /बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या बस्ती लेन पर परिवहन निगम की बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिसके चलते बस व ट्रक चालक सहित 5 लोग घायल हो गए जिसमें बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कि बस संख्या यूपी 78 एफएन 1736 हैदरगढ़ डिपो अयोध्या से गोरखपुर के लिए जा रही थी कि अभी वह थाना क्षेत्र के हिंदू पुरवा गांव के करीब स्थित यश कीर्ति ढाबा के पास पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बस चालक लखनऊ जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महुरा कला निवासी मनी चंद पुत्र जयप्रकाश 40 वर्ष घायल हो गए। इसके अलावा बस में सवार गोरखपुर जनपद के सरवसी बढ़नी गोपालपुर निवासी मदन सिंह पुत्र कैलाश सिंह, डाडी खास निवासी रामाज्ञा सिंह पुत्र उदयभान सिंह व कुशीनगर जनपद के सिसौली बाजार खड्डा निवासी धनंजय राय पुत्र योगेंद्र राय मामूली रूप से चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से बस चालक व ट्रक चालक विश्वनाथ पुत्र राम सुमेर निवासी थाना क्षेत्र के रेड़वल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बस चालक मनीचंद को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया।