बस्ती: जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब 

हर्रैया ,बस्ती। श्रावण मास के त्रयोदशी को पौराणिक शिव मंदिर भद्रेश्वर नाथ सहित  विभिन्न शिवालयों में लाखों शिवभक्तों ने हर हर बम बम जय घोष के भगवान भोलेनाथ को आस्था के जल से  नहलाया। जलाभिषेक का कार्यक्रम अर्धरात्रि  से शुरू होकर शुक्रवार को पूरा दिन तक अवाध गति से चलता रहा ।

इसी क्रम में  तहसील क्षेत्र के रानी गांव के गोकुलेश्वर  नाथ मंदिर, औरा तोंदा के भगवान शिव मंदिर, थाना खास के थानेश्वर नाथ शिव मंदिर, झुंगी नाथ मंदिर ,दुखछोर नाथ मंदिर ,भारी नाथ मंदिर , जागेश्वर नाथ शिव मंदिर, तपसी धाम नगर पंचायत हर्रैया  में स्थित शिवाला घाट , मनोरमा घाट ,महादेवरी सहित शिवालयों में शिव भक्तों के आस्था का शैलाब भगवान भोलेनाथ को नहलाने के लिए उमड़ पड़ा। 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अयोध्या के पावन  सरजू नदी से लाखों शिवभक्त जल लेकर के पैदल शिवालयों में आस्था का जल  भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने के  लिए चले थे।  जिसके चलते पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग  केसरिया मय  हो गया था।

देर शाम तक कांवड़ियों का जमावड़ा भद्रेश्वर नाथ मंदिर के पास जमा हो गया था। जिसमें सबसे कठिन साधना कर अयोध्या से सीधे जल भरकर लगभग अस्सी किलोमीटर की बिना रूके यात्रा करने वाले डाक बम कांवड़ उठाने वाले कांवड़िए थे। भदेश्वर नाथ मंदिर में रात्रि बारह बजे के बाद शुरू हुआ जलाभिषेक दिनभर चलता रहा। इस दौरान सभी शिवालयों पर जलाभिषेक को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस के जवान महिला आरक्षी मौजूद रहे तो अधिकारी भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें