बस्ती : रामलला के दर्शन करने पैदल आ रहे विदेशी रामभक्त

बस्ती। देश ही नहीं पड़ोसी देशों नेपाल में भी रामलला के मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अजब का उत्साह है जिसका जीता जागता उदाहरण सड़क मार्ग पर दिखाई दिया जब दर्जन भर रामभक्त पड़ोसी देश नेपाल के कपिल वस्तु से पैदल चलकर नगर पंचायत हर्रैया में पहुंचे।जिनका भाजपा नेता और समाजसेवी संतोष वर्मा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत रामभक्ततों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

पीठ पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं बैग में लादे हाथ में महावीर हनुमान का ध्वज लिए वीरगंज झरवा जिला परसा नेपाल के दो यादव बंधु सुहेल राज यादव तथा राकेश यादव के अलावा कपिल बस्तु नेपाल के अनिल तिवारी के नेतृत्व में जब रामभक्ततों का जत्था हर्रैया कस्बे में पहुंचा तो समाजसेवी संतोष वर्मा की अगुवाई में लोगों ने सभी रामभक्ततों का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर तथा हनुमान चालीसा भेंटकर भव्य स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत सभी ने भारतवासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हम सभी लोग प्रभु के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते के लिए अयोध्या धाम जा रहे।

उन्होंने कहा कि हम लोग अपने घरों से विगत चौदह जनवरी को निकले हैं।जैसे जैसे हम लोग आगे बढ़ते गए हमारे कारवां का कुनबा बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि हमारे देश में भी लोगों में गजब उत्साह है क्योंकि हम लोगों के आराध्य देव अब अपने भव्य मंदिर में प्रवेश करने जा रहे हैं।इस मौके पर दीपक पाण्डेय, गोविंद चौरसिया, संदीप मौर्या,श्रवण चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें