बस्ती : लापरवाही कार्य को लेकर चौदह पंचायत सहायकों को मिली नोटिस

हर्रैया, बस्ती। खंड विकास अधिकारी हरैया आलोक दत्त उपाध्याय ने कार्य में लापरवाही बरतने पर चौदह पंचायत सहायकों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के अंदर प्रगति में सुधार न होने की दशा में संविदा समाप्त करने की चेतावनी दिया है। बताते चलें कि सरकार की सबसे महती योजना आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सभी पंचायत सहायकों को दी गई है।

खंड विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि ग्राम पंचायत बसदेवा कुंवर, नारायनपुर, मझौवाकुंवर, दिवाकरपुर, लबदहा, दौलतपुर, पखेरी, महुआपार, आमापांडेय, भदावल कला, भरगवां, निदूरी खम्हौवा, सहसरांव, सकरदहा के पंचायत सहायकों की प्रगति ठीक नहीं मिली जिस पर नाराज खंड विकास अधिकारी ने लापरवाह पंचायत सहायकों को नोटिस थमाते हुए कार्य में सुधार लाने का दो दिनों का अवसर दिया। बावजूद इसके यदि दो दिनों में कार्य में सुधार नहीं हुआ तो संविदा समाप्त करने की चेतावनी दिया है।खंड विकास अधिकारी के सख्त रवैए को देखते हुए अन्य पंचायत सहायकों में खलबली मच गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक