बस्ती गौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी टप्पेबाज गिरोह का सरगना हुआ गिरफ्तार

गिरफ्तार टप्पेबाज के साथ पुलिस

बभनान/बस्ती। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के दौरान गौर पुलिस को उस समय बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब टप्पेबाज गिरोह का सरगना उसके हत्थे चढ गया ।प्रभारी निरीक्षक गौर बिजेन्द्र प्रसाद पटेल व सर्विलांस सेल की मदद से गौर पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह के सरगना जितेंद्र बहादुर सिंह को बभनान कस्बे से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

बताते चलें थाना क्षेत्र के बभनान कस्बा निवासी व्यवसाई गोविंद लाल के साथ विगत 18 मई को 50 हजार की टप्पे बाजी हो गयी थी। पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरगना को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 50 हजार नगद व एक देशी तमंचा व मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर उसे न्यायालय भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि टप्पे बाज पड़ोसी जनपद गोंडा जनपद का रहने वाला है। टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद से मौके से फरार हो गया था पुलिस वा सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्त जितेंद्र बहादुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा और उसके साथियों की तलाश जारी है। एसपी अशीष श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम देने का एलान किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक