[ प्रदर्शन करते लोग ]
दैनिक भास्कर बयूरो ,
परसरामपुर ,बस्ती। थाना क्षेत्र के चौरी बाजार में सोमवार की देर रात सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित देवी जागरण के दौरान एक विशेष समुदाय की युवती नकाब पहनकर मंच पर चढ़ गई। युवती ने दुर्गा प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंक कर गायक से माइक छीन लिया। इसके बाद इस्लाम जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी।
आयोजकों के अनुसार, रात दो बजे के करीब मंच पर चढ़ी युवती ने दुर्गा प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंक कर गायक से माइक छीन लिया। इसके बाद इस्लाम जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। जिससे पंडाल में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मंगलवार की सुबह चौरी बाजार में मसकनवा सिकंदरपुर मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। जाम की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने लगे। मगर लोग घटना में शामिल युवती व उसके परिवार वालों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
लोगों का कहना है कि घटना के दौरान समुदाय विशेष के करीब आधा दर्जन लोग पंडाल के आसपास खड़े रहे, मगर युवती को किसी ने नहीं रोका। नाराज लोग जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आने पर ही जाम हटाने की बात कहने लगे। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। लेकिन फिर भी प्रदर्शन कर रहे लोग नहीं माने।पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के बुलाने की मांग पर अड़े प्रदर्शन करियो के मोर्चे को काफी देर तक सी ओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय संमझाते रहे। अपर जिलाधिकारी कमलेश व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के आश्वाशन के बाद लोगो ने जाम हटाया।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले में पुरुष व महिला सहित नौ लोगो के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुक़दमा पंजीकृत कर पुलिस ने कारवाही की है। प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X