[ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी व अन्य ]
हर्रैया, बस्ती। क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में स्थापित की गई आदि शक्ति मां भगवती दुर्गा के मूर्तियों का विजयदशमी के पावन पर्व मनोरमा नदी के अलावा विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा निकाल करके विसर्जन कर दिया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकार शेषमणि उपाध्याय सुरक्षा की दृष्टि पूरी दिन भ्रमणशील रहे।वहीं सभी थाना प्रभारी भी अपने अपने हमराहियों के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे।
विजयदशमी के पावन पर्व के मौके पर दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए डीजे और गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के अलावा अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया। डीजे पर बज रही भक्ति गीतों पर जुलूस के साथ चल रहे लोग भक्ति रस में सराबोर होकर नाचते थिरकते नजर आए अबीर गुलाल उड़ा करके अपनी खुशियों का इजहार करते रहे। स्थान स्थान पर प्रतिमाओं का लोगों ने आरती उतार कर मां दुर्गे को अंतिम विदाई दिया।
वहीं देर शाम दुर्गा प्रतिमाओं का आगमन हर्रैया नगर पंचायत के मनोरमा घाट के अलावा मुर्दहवा घाट ,बैरवाघाट ,कोहराम घाट, मखौड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा । जहां पर प्रतिमाओं का विधिवत पूजन अर्चन के बाद जल में प्रवाहित कर दिया गया।सुरक्षा की दृष्टि से नगर पंचायत द्वारा नाव की व्यवस्था की गई थी नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू नगर तहसीलदार अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार शौकत अली ,इ ओ संजय राव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हर्रैया, राणा देवेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ पूरे समय मुस्तैद रहे।
ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को भीड़ न लगाने जर्जर पुल पर न चढ़ने प्रतिमा के साथ गहराई में न जाने के लिए सूचनाओं प्रसारित किया जाता रहा। इससे पूर्व अनेक स्थानों पर हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया इसमें श्रद्धालुओं ने हवन पूजन के बाद भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया है ।अखिलेश श्रीवास्तव, मनोज तिवारी सहित अन्य नगर कर्मचारी भी पूरी तरह से सुरक्षा में मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X