बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नव वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकासखंड हरैया में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ।इस मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी राकेश सचान वतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। सम्मेलन का सुभारंभ प्रभारी मंत्री द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा बैज लगाकर उनका स्वागत किया गया।इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार का नव साल का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा।
लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते मंत्री और सांसद
सरकार द्वारा जनहित में अनेकों योजनाएं चलाकर शहर से लेकर गांव के गरीबों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आवास योजना के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को आवास मयस्सर कराया। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण हो या किसान सम्मान निधि,पेंशन योजना,से गरीबों को लाभ मिला तो आयुष्मान कार्ड योजना चलाकर गरीबों को पांच लाख रुपए तक इलाज कराने की सुविधा दिलाया, विभिन्न पेंशन योजनाओं के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को लाभ मिल रहा है। सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब बेटियों के साथ पीले कराए गए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नव वर्षों का कार्यकाल वेमिशाल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि जिस परिवार को आजतक सरकार द्वारा चलाई गई किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है उन सभी का सर्वे कराकर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने जनता के बीच में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और उपलब्धियों को लाभार्थियों को बताया। लाभार्थी सम्मेलन को सांसद हरीश द्विवेदी विधायक अजय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने भी संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। प्रभारी मंत्री ने वाल विकास पुष्टाहार विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने धात्री माताओं को फल वितरित किया तथा बच्चों को अन्न प्रकाशन कराने के बाद लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा 2024 में हमारी पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।इस मौके पर डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम हरैया गुलाबचंद, बीडीओ हरैया सुशील कुमार पांडेय, सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय के अलावा भाजपा कार्यकर्ता एवं लाभार्थी मौजूद रहे।