बस्ती। विक्रमजोत , विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत विक्रमजोत में अपात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास मिलने की शिकायत कमलपुर निवासी मोनू सिंह ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को रजिस्ट्री पत्र देकर किया है। उच्चाधिकारियों को भेजें गये अपने शिकायती पत्र में मोनू सिंह ने बताया कि सत्र 2022-23में ग्राम पंचायत के लड्डू लाल, किशन बाबू, संतराम, मो सटीक, सूरज, सुरेश, छंगुरा, हरीलाल, सुनीता व मंशा को प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित किया गया है।
चयनित लोगों की सूची में सुरेश पुत्र राम लौट का भी नाम है जिनके पास पहले से ही पक्का मकान है जबकि प्रधानमंत्री आवास की पात्रता निराश्रित व गरीब परिवारों की है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से इनका नाम भी सूची में न सिर्फ शामिल है बल्कि दोनों किश्तों का आवंटन भी किया जा चुका है। गौरतलब है कि दूसरी किश्त तभी जारी की जाती है जब नींव तक का निर्माण हो जाता है।
लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा भ्रामक तथ्य के माध्यम से आवास का आवंटन करा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। मोनू सिंह ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने बताया कि मामले में नोटिस जारी कर दी गई है।