
हर्रैया, बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हर्रैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी परिसर टीम ने अंतर्जनपदीय एटीएम चोर तथा नशीला पदार्थ का तस्करी करने वाले अभियुक्त को 23 अदद एटीएम कार्ड , एटीएम से निकाला गया 3000 रू. व 01 अदद मोबाईल सैमसंग तथा 141 अल्प्राजोलम नशीला टेबलेट के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त् की पहचान राजकुमार शर्मा उर्फ राजू राना पुत्र सुभाषचन्द्र शर्मा निवासी पूरा पैकोलिया थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह एटीएम के पास जाकर भोले भाले व्यक्तियो व कम जानकार व अनपढ़ व्यक्तियों का एटीएम से पैसा निकालने के सहयोग करने के नाम पर एटीएम बदलकर दूसरा एटीएम दे देता हूँ कोड नं. देख लेता हूँ बाद में एटीएम कार्ड से पैसा निकालकर अपना तथा अपने परिवार का खर्चा चलाता हूं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. राममणि उपाध्याय, अभिषेक यादव शामिल रहे।