बस्ती : जनशिकायत पर गांव में पहुंची जांच टीम

पूंछताछ करते जांच टीम के अधिकारी

छावनी/बस्ती। ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक की अगुवाई में गठित की गई  जांच टीम गांव में पहुंच कर सरकारी खजाने से मिले धन दर्शाया कराए गए कार्यों का जांच पड़ताल करते हुए अभिलेखों को खंगाला और ग्रामीणों से भी जानकारी लिया।
    विक्रमजोत विकासखंड अंतर्गत सेवरा लाला गांव निवासी प्रिंस शुक्ला ने शपथपत्र देकर उच्चाधिकारियों से ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी पर सरकारी धन के दुरुपयोग सहित कराए गए कार्यों में मानक कि अनदेखी करने का आरोप लगाया था। मुख्य विकास अधिकारी ने जनशिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपनिदेशक उपनिदेशक कृषि  अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में जांच टीम गठित कर दिया। 

इसी क्रम में  प्रदीप कुमार  सिंह सहायक अभियंता  आर के शुक्ला सहायक अभियंता की संयुक्त टीम पूर्व निर्धारित समय पर  प्राथमिक विद्यालय सेवरा  लाला के प्राथमिक स्कूल पर पहुंच गई ग्रामीण पहले से ही अपनी शिकायतों का पुलिंदा लेकर पहुंचे हुए थे। शिकायतकर्ता  प्रिंस शुक्ला व पूर्व प्रधान डॉ घनश्याम सिंह तथा ग्राम वासियों की मौजूदगी में जांच शुरू हुई।

जांच टीम द्वारा प्रधान दिनेश गोस्वामी से पूछताछ किया और मौके पर अधिकारियों ने गांव में कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना, अंत्योदय कार्ड धारकों ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान प्रधान ने वोट की राजनीति के चक्कर में हम लोगों के कार्ड को  कटवा दिये है। विद्यालय में लगाए गए टाइल्स तथा पंचायत भवन का कार्य अधूरा देखकर अधिकारियों ने नाराजगी जताई।इस अवसर पर जोखू सिंह, अजय सिंह, जय प्रकाश शुक्ला, दाऊद अली, श्याम नारायण सिंह, चंपा देवी, कर्मा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें