बस्ती : महिला के खाते से उड़े लाखों रूपए, गिरफ्तार दो आरोपी

हर्रैया, बस्ती। कूटरचित तरीके से एटीएम कार्ड हासिल कर महिला के बैंक खाते से लाखों रूपए उड़ानें वाले दो जालसाजों को प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह तथा एस ओ जी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हर्रैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहरा खाश गांव निवासी प्रशांत मिश्रा पुत्र बृहस्पति मिश्र ,तथा हरिवंश पुर गांव निवासी हरेंद्र मणि शर्मा पुत्र नंदलाल शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन लाख दस हजार रुपए नकद, तीन अदद एंड्रॉयड फोन, एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड तथा आधार कार्ड बरामद हुआ है।

घटना के सफल अनावरण पर क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने पूरी पुलिस टीम को बधाई देते हुए बताया कि दोनों अभियुक्तों ने कूटरचित तरीके से थाना क्षेत्र के हरिवंश पुर गांव निवासिनी इंद्रावती देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद के खाते का एटीएम कार्ड हासिल कर लिया था और महिला के खाते से पांच लाख चालीस हजार रुपए अवैध तरीके से उड़ा दिया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस एच ओ शैलेश कुमार सिंह,एस ओ जी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल अनंत यादव कांस्टेबल पवन यादव, कांस्टेबल राकेश यादव, महिला कांस्टेबल कविता यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें