बस्ती : कूड़े के ढेर में स्वच्छ भारत मिशन- पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के नाम पर लूट

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

परसरामपुर ,बस्ती। आईईसी एव  एचआरडी गतिविधियों के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान को कार्यदाई संस्था लग रही पलीता। विकास खण्ड के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था प्योर लाईफ सोसायटी अमरावती महाराष्ट्र के द्वारा 9 एक्टिविटी के माध्यम से समस्त जनपद में कार्यक्रम होना था।

ज़िले के सभी प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक व निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र पर मातृ समूह क्षमता वृद्धि कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता अभियान व ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व गांव में नुक्कड़ नाटक सोशल मैपिंग एलइडी प्रोजेक्टर स्वच्छता मेले का कार्यक्रम करना था।

जिसमें ग्राम प्रधान को सूचित कर कार्यक्रम संपन्न किया जाना था। लेकिन संस्था के लोग बिना ग्राम प्रधान को सूचना दिए पंचायत सहायको व प्रधान/सचिव के फर्जी हस्ताक्षर करके पैसा डकारने का काम कर रहे है। ग्राम पंचायत में केवल एक जगह पर कार्यक्रम करके 5 मिनट की वीडियोग्राफी करके पूरे ग्राम पंचायत का पैसा  डकारने की मंशा में लगे हुए है।

नाम ना बताते हुए एक प्रशिक्षिका ने बताया की एक दिन में एक कार्यक्रम होना है जबकि हम लोग प्रतिदिन 10 से 15 कार्यक्रम करते हैं और हम लोगों को बिना अमाउंट भरे हुए रसीदी टिकट लगे हुए वाउचर पर साइन के लिए दबाव बनाया जाता है। साइन न करने पर कार्यक्रम से निकलने की धमकी भी दी जाती है । संस्था के डीपीसी सरताज अनवर ने कहा कि हम कई जिलों में काम करके पेमेंट भी ले चुके हैं। सभी काम शासन की मनसानुसार किया जा रहा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें