बस्ती : रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक

रैली निकालते छात्र छात्राएं

हर्रैया/बस्ती। प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया।  रैली में छात्रों, शिक्षक, आंगनबाड़ी, रसोइया के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अभिभावकों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 
 

 रैली में छात्र छात्राओं के हाथ में मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले श्लोगन लिखे बैनर, पोस्टर थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की महान परंपरा है। मतदान अधिकार के साथ राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त अवसर तथा कर्तव्य भी है। राष्ट्रीय सुरक्षा तथा देश के विकास के लिए हमें मतदान का प्रयोग बिना भय या लालच  के करना चाहिए।  रैली में महक, साक्षी, अंकुश, सादिया, आदर्श, खुशबू, नताशा, उत्कर्ष आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया।  कार्यक्रम में  सुरभि पटेल,विनय गुप्ता, कृष्णावती,कौशिल्या, के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें