
बस्ती। छावनी में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत छावनी पुलिस व एस ओ जी टीम द्वारा संयुक्त रूप से छावनी थाना क्षेत्र मे चोरी हुए ट्रक के सम्बन्ध मे एक शातिर अन्तर जनपदीय अपराधी को थाना क्षेत्र के सैनिक ढाबा (पचवस) के पास से गाड़ी के कागजात के साथ गिरफ्तार कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्त की पहचान इरशाद अहमद पुत्र सिराजुद्दीन निवासी-रिसालगढ थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ के रूप में हुई है। जमा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी गये वाहन की आरसी पेपर व आधार कार्ड तथा जेब से 440 रूपया नगद बरामद हुआ । गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के अलावा एस ओ जी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह , उ0नि0 राजनाथप्रसाद ,उ0नि0 , रामसुरेश यादव. हे0का0 कृष्णानन्द तिवारी ,हे0का0 पंकज कुमार यादव,हे0का0 करमचन्द , हे0का0 अनन्त यादव का0 मुकेश यादव , का0 शिवम सिंह थाना छावनी, का0 कृष्णा यादव,. का0 साजिद जमाल शामिल रहे।