बस्ती : आयुष्मान कार्ड योजना की प्रगति समीक्षा को लेकर बैठक हुई संपन्न

बस्ती। छावनी में सरकार द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर खण्ड विकास अधिकारी विक्रमजोत सुनील कुमार कौशल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्यासी के सापेक्ष महज पैंतालीस पंचायत सहायक एवं सचिव मौजूद रहे।नाराज खण्ड विकास अधिकारी ने दो दर्जन पंचायत सहायकों का वेतन शानित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान मौजूद पंचायत सहायकों ने बताया कि उन लोगों के मानदेय का भुगतान नियमित रूप से नहीं हो रहा है।

सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षको को दी गई विदाई

इस पर खण्ड विकास अधिकारी ने सभी सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्च 2023 तक का बकाया मानदेय का भुगतान करते हुए मुझे लिखित रूप में अवगत कराएं। उन्होंने अनुपस्थित पंचायत सहायकों का एक दिन का वेतन वाधित करते हुए शेष बकाया मानदेय का भुगतान करने के लिए सभी सचिवों को निर्देशित किया।इसके अलावा उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से पंचायत भवन पर शिविर लगाकर पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा अब तक बनाए गए आयुष्मान कार्ड एवं अवशेष लोगों की सूची बनाने के लिए निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें