बस्ती: पारदर्शी एवं शांति पूर्ण ढंग से मतगणना को लेकर बैठक हुई संपन्न 

हर्रैया,बस्ती । लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत 61-संसदीय क्षेत्र की मतगणना दिनॉक 4 जून 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के.एस. प्रताप की अध्यक्षता में स्ट्रांग रूम नवीन मंडी परिसर में बैठक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रामकृष्ण भारद्वाज, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अन्द्रा वामसी व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी मौजूद रहें।

 उन्होने स्ट्रांग रूम नवीन मंडी स्थल बस्ती में होने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफ किया। इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें