बस्ती: पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य  ने जानी विकास की जमीनी हकीकत

 हर्रैया ,बस्ती। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल हर्रैया में पहुंचकर उन्होंने अस्पताल, नगर पंचायत ,तथा विकासखंड हर्रैया में चल रहे विकास कार्यों के जमीनी हकीकत को जाना और अधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल सर्वप्रथम सीएससी विक्रमजोत पहुंचे वहां का उन्होंने हाल जाना इसके बाद छावनी में साधन सहकारी समिति में गोदाम में खाद की उपलब्धता आदि की जानकारी लिया । तत्पश्चात सीएससी हर्रैया पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने लेबर रूम के अलावा आपरेशन रूम तथा वार्ड का भी निरीक्षण किया भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बात चीत कर उसका हाल जाना ।

अधीक्षक डॉक्टर बी के शुक्ला से जानकारी लिया उन्होंने सत्यापन करने के लिए प्रसूता महिला के परिजन से रजिस्टर में अंकित मोबाइल नंबर से बात किया बात करते हुए उन्होंने उससे अस्पताल से मिली सुविधा के बारे में जानकारी लिया। तत्पश्चात उन्होंने अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ-साथ  व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। 

तत्पश्चात विकास कार्यों की समीक्षा के लिए नगर पंचायत हर्रैया में पहुंचे और चल रहे विकास कार्यों के बारे में इओ  संजय राव से जानकारी लिया।इसके बाद विकासखंड  विकासखंड हरैया में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेने लिए विकास खंड कार्यालय हर्रैया पहुंचे और खंड विकास अधि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें