बस्ती : जल शक्ति राज्य मंत्री ने कटरिया चांदपुर तटबंध का किया निरीक्षण

बस्ती। दुबौलिया में जल शक्ति राज्य मंत्री राम केश निषाद ने संवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर का निरीक्षण किया । तटबंध पर करोड़ों की लागत से खजांची पुर गांव के पास निर्माणाधीन ठोकर का बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और बाढ़ खंड के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया बाढ़ आने से पूर्व सभी काम पूरा कर ले । संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। मैप के माध्यम से नदी की भौगोलिक स्थिति की जानकारी बाढ़ खंड के अधिकारियों से ली।

इस के बाद राज्य मंत्री बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ चांदपुर गौरा तटबंध पर चल रहे कार्य को देखा। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता अवनीश साहू, अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार, सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार, , जेई संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।‌

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें