बस्ती। विकास खंड क्षेत्र के मलौली गोसाईं ग्राम सभा में मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह व जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने गो पूजन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। तत्पश्चात के साथ जिलाधिकारी ने मेले में लगे सामान्य चिकित्सा, शल्यचिकित्सा, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशुधन बीमा, चारादाना, व केसीसी के अलग-अलग स्टालो का निरीक्षण कर मौजूद पशुपालकों व कर्मचारियों से बातचीत किया।
कार्यक्रम में पशुपालन विभाग बस्ती द्वारा प्रकाशित पशुपालन बुकलेट का विमोचन किया।जिसे मेले में पहुंचे सभी पशुपालको को नई: शुल्क वितरित किया गया। बुकलेट में कम पूंजी मे पशुपालन करके अधिक लाभ कमाने के साथ पशुओं से होने वाली बिमारियां ,इलाज और देखभाल करने के नुक्से बताए गये है। मेले में लगे स्टालो का निरिक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देश दिया कि पशु पालन विभाग द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पशुपालकों को मिलना चाहिए। मेले में पहुंचे सभी पशुपालको के समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। मेले में लगभग 3000 से अधिक पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा उनका इलाज भी किया गया।
पं दीनदयाल वृहद पशु आरोग्य शिविर में पशुपालन विभाग के अपर निदेशक ग्रेड-2 डा.एम पी सिंह, निदेशक प्रशासन एवं विकास लखनऊ प्रतिनिधि जय केश पाण्डेय, बस्ती के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अमर सिंह, सिद्धार्थनगर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जीवन लाल, राजकीय पशु चिकित्सालय विक्रमजोत के प्रभारी चिकित्सक व मेले का नोडल अधिकारी डा. राम मूर्ति वर्मा, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या व बस्ती के कृषि विज्ञान केन्द्र बंजारिया से आये बैज्ञानिकों सहित जिले के दो दर्जन चिकित्सक व फार्मासिस्ट मौजूद रहे।